दोहरीकरण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
राखी पुरोहित. जोधपुर
उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर राजपुरा-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य पटियाला स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य हेतु नॉन इण्टर लॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
पटियाला के स्थान पर दौउ कलां/धबलान स्टेशन पर ठहराव करेगी:-
1. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 02.12.24 से 07.12.24 तक ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पटियाला स्टेशन के स्थान पर दौउ कलां स्टेशन पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 02.12.24 से 07.12.24 तक बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पटियाला स्टेशन के स्थान पर धबलान स्टेशन पर ठहराव करेगी।