पंकज जांगिड़. जोधपुर
सामाजिक सक्रियता, योग्यता एवं अनुभव के आधार पर अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा- राजस्थान की कार्यकारिणी में महिला प्रदेश अध्यक्ष पद पर जोधपुर निवासी डॉ. रेणु जांगिड़ (प्रोफेसर, समाज शास्त्र विभाग जोधपुर) को नियुक्त किया गया। रेणु जांगिड़ को जयपुर के विद्या नगर स्थित प्रदेश सभा भवन में 15 दिसंबर, रविवार को आयोजित होने वाली मीटिंग में पद ग्रहण की शपथ दिलाई जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम शर्मा पंवार ने बताया कि एक लाख से भी ज्यादा सदस्यों वाली अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा में इस बार निर्विरोध राष्ट्रीय प्रधान के रूप में रामपाल शर्मा जांगिड़ पुनः प्रधान पद पर आसीन हुए हैं l जिनका 15 दिसंबर, रविवार मध्यान्ह 2 बजे राजस्थान की परंपरा के अनुरूप समाज के सभी गणमान्य नागरिक प्रधान रामपाल शर्मा का भव्य स्वागत करेंगे और नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. रेणु जांगिड़ को राष्ट्रीय प्रधान रामपाल शर्मा की मेजबानी में पद ग्रहण की शपथ दिलाई जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम शर्मा पंवार ने बताया कि डॉ. रेणु जांगिड़ जोधपुर के मंगरा पुंजला स्थित गवरमेंट गर्ल्स काॅलेज में पांच वर्षों से समाज शास्त्र विभाग में प्रोफेसर पद पर पदस्थ हैं। इससे पूर्व अजमेर के गवर्नमेंट काॅलेज में इसी विभाग में इसी पद पर पदस्थ रही। डॉ. रेणु जांगिड़ ने बताया कि वे इस पद पर महासभा के संविधान का पालन करते हुए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और सेवा भाव के साथ जांगिड समाज की महिलाओं को संगठित और सक्रिय बनाने के लिए कृत संकल्पित होकर प्रदेश सभा को अपना अनुकरणीय सहयोग प्रदान करेंगी।