पंकज बिंदास. जोधपुर
नववर्ष व पौष मास, शुक्ल पक्ष के उपलक्ष्य में रातानाडा, शिव रोड स्थित श्री सिद्ध नागेश्वर महादेव मन्दिर में 4 जनवरी को क्षेत्रवासियों और मंदिर महिला मंडल की ओर से मंदिर पुजारी ललिता जोशी के सानिध्य में पोष बड़ा महोत्सव का आयोजन होगा।मंदिर पुजारी निकिता जोशी व शिवानी जोशी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलमंडली से सजाया जाएगा व देव प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया जाएगा। इस दौरान महिला मंडल द्वारा दोपहर में संकीर्तन का आयोजन होगा। भगवान को पौष बड़ा का भोग लगाने के बाद आरती के पश्चात सभी को पौष बड़ा का प्रसाद वितरित किया जाएगा।