सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
खेड़ापा आचार्य के कर कमलों द्वारा आयुर्वेद शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। श्री राधे आयुर्वेदिक चिकित्सालय जोधपुर में रविवार को आयोजित होने वाले निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का पोस्टर विमोचन रामधाम खेड़ापा पीठाचार्य पुरुषोत्तम दास महाराज एवं परमहंस (डॉ.) रामप्रसाद महाराज के कर कमलों से सूरसागर बड़ा रामद्वारा में हुआ। अस्पताल प्रबंधक दिलीप सिंह ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाला 17 वॉ निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में डाॅ. एसएस भाटी एवं डाॅ. महावीर सिंह अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर में चयनित मरीजों का आईपीडी में निःशुल्क पंचकर्म किया जाएगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में संत सुखदेव, संत देवाराम, संत कल्याणदास महाराज रामस्नेही, दिलीप सिंह, अशोक, मनोज, आकाश, राजेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।