आदर्श जाट महासभा ने वीर तेजा मंदिर में किया अनूठा आयोजन
पारस शर्मा. जोधपुर
नशा करने से शरीर का नुकसान तो होता ही है साथ ही आर्थिक हानि भी होती है। अगर कुछ सेवन करना ही है तो दूध का सेवन करें। दूध पीने से न केवल केवल स्वस्थ रहेंगे वरन ताकवर बनेंगे और देश के लिए संपदा बनेंगे। देश के लिए कुछ कर गुजरेंगे। कुछ ऐसी ही भावना के साथ आदर्श जाट महासभा ने नशा छोड़ो, दूध पियो संकल्प अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में वीर तेजा मंदिर भगत की कोठी में आयोजन किया गया। कार्यक्रम संगठन की जिला अध्यक्ष महिला विंग सीता चौधरी की अगुवाई में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर महासभा की ओर से प्रमुख अतिथि भैरूराम डागर, शुभिता सिंगड़, विजयलक्ष्मी पटेल और पूर्व विधायक मनीषा पंवार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। सभा में उपस्थित वक्ताओं ने युवाओं को अपने जीवन में नशे से दूरी बनाकर दूध जैसी पौष्टिक चीज़ों को अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और सभी ने नशा छोड़ने तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।