Explore

Search

Thursday, January 9, 2025, 9:25 pm

Thursday, January 9, 2025, 9:25 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व : विशेष दीवान में झलकी श्रद्धा, उमड़े समाजबंधु

Share This Post

उठ नाम जप वाहेगुरू वाहेगुरू ….नाम बिना बिरथा सब जाये

पारस शर्मा. जोधपुर

गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशेष दीवान का आयोजन किया गया। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के को-ऑर्डिनेटर सरदार दर्शन सिंह लोटै एवं सरदार कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्देशन में गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश गुरुपर्व को समर्पित चल रहे लड़ीवार विशेष कीर्तन दीवान के क्रम में गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब में अमृतवेला के समय एक विशेष दीवान का आयोजन किया गया,।

सचिव सरदार जगमोहन सिंह ने बताया कि रात्रि के दीवान उपरांत साध संगत की बिनती को परवान करते हुए विशेष रूप से जोधपुर आमंत्रित भाई साहब सुखप्रीत सिंह लखनऊ वालों के जत्थे ने अमृतवेले के दीवान में कीर्तन की हाजरी भरी, जिसमें उनके द्वारा वाहेगुरू नाम सिमरन व हरजस गायन किया गया। साध की इच्छा अनुसार, बबिहा अमृतवेले बोल्या… नाम बिना बिरथा सब जाये….. आदि अनेक गुरबाणी शब्द कीर्तन का गायन किया गया। साथ ही उन्होंने जोधपुर की साध संगत से मिले असीम प्यार के लिए धन्यवाद दिया व संगत इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में साध संगत मौजूद रही व गुरूबाणी कीर्तन का आंनद लिया।

आयुष्मान आरोग्य योजना रजिस्ट्रेशन के लिए कैम्प 11 को

जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार जितेन्द्र सिंह बत्रा ने बताया कि 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब, सिंधी कॉलोनी के तत्वावधान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व ऑल इंडिया जैन माइनारिटी फेडरेशन जोधपुर के सहयोग से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों के लिये निःशुल्क व्यय वंदन कार्ड बनाये जाने हेतु विशेष कैम्प लगाया गया जाएगा। अतः वांछित सर्वधर्म जोधपुर वासियों से अपील है कि आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर पधारें।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment