पारस शर्मा. जोधपुर
राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज प्रकोष्ठ की ओर से इंस्टिट्यूटशन ऑफ़ इंजिनियर्स रेजिडेंसी रोड जोधपुर में श्री माधव सेवा समिति के बाली सिंह के नेतृत्व में कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों के लिये जोधपुर महानगर खेल कूद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अथिति के रूप में संजीव व्यास, अविनाश मूथा, अंकित पुरोहित, मैना व्यास, भरत सिंह, देवेंद्र गहलोत, कृष्णा पँवार व लक्ष्मी शेखावत रहे। जिनका दुप्पटा व तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। खेलकूद में कब्बडी, खो -खो, लम्बी कूद व ऊंची कूद प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिसमें 110 बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर श्री खेल रत्न 2025 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को मोगर कचोरी व पोष्टीक तिल व गुड़ के लड्डू खिलाकर आहार सेवा की गई। कार्यक्रम में रोचित शर्मा, अजय सिंह, आनंद व्यास, लखपत परिहार, आशीष पुरोहित, जयगोपाल पुरोहित, विनोद जोशी, घनश्याम सारस्वत, जीयाराम विश्नोई आदि उपस्थित रहे।