पारस शर्मा. जोधपुर
जगद्गुरु रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव समिति जोधपुर के मीडिया प्रभारी गिरधारी वैष्णव लीलिया ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि रविवार को गीता भवन के पिछे चतु: संप्रदाय वैष्णव साधु समाज भवन में आगामी 21 जनवरी को जगतगुरु रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। विमोचन समिति के अध्यक्ष घनश्याम वैष्णव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नैन दास वैष्णव रोहिचा खुर्द, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा शीतल वैष्णव एवं उपस्थित कई वैष्णव समाज बंधुओ के कर कमलों द्वारा किया गया तथा महोत्सव को लेकर आपसी विचार विमर्श किया भी किया गया!
समिति के अध्यक्ष घनश्याम वैष्णव ने कहा कि आगामी 21 जनवरी को इसी स्थान पर सुबह 9 बजे जगतगुरु की पूजा अर्चना कर सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा उसके बाद यहां से करीब 12 बजे कई तरह की धार्मिक झांकियों सहित वाहन रैली रवाना होगी जो सिवांची गेट, जालोरी गेट होते हुए वापस पाल रोड पर पाल बालाजी के पास प्राचीन ठाकुरजी मंदिर पर समापन होगा तथा इसी मंदिर प्रांगण में आए हुए साधु संतों का सम्मान किया जाएगा तथा सभी के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था रहेगी !