Explore

Search

Tuesday, January 14, 2025, 3:31 pm

Tuesday, January 14, 2025, 3:31 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

“युवा दिवस” के अवसर पर लोको लॉबी जोधपुर में NWREU के द्वारा स्वामी विवेकानंद को पुष्प अर्जित

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर

“युवा दिवस” के अवसर पर लोको लॉबी जोधपुर में NWREU के जोनल अध्यक्ष व मंडल मंत्री मनोज परिहार ने स्वामी विवेकानंद को पुष्प अर्जित कर युवा साथियों को स्वामी जी के आदर्शो को पालन करते हुए उनके पदचिन्हों चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मंडल मंत्री मनोज कुमार परिहार व मंडल अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने लोको लॉबी का निरीक्षण कर रनिंग स्टाफ और लॉबी स्टाफ की विभिन्न समस्या को सुना और कर्मचारियो के हित में निराकरण करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सुनील,  जितेंद्र ढाका , राजेश शर्मा , अशोक सिंह मेड़तिया, परमानंद गुर्जर , अनूप त्रिवेदी , रामवतार मीना, हनुमानराम चौधरी ,रामकिशन बुनकर, आसुराम चौधरी , संदीप गुर्जर , अब्दुल रऊफ , राकेश मुंडेल, रजत सारस्वत , जयनारायण मीना , दिनेश जाखड़ ,पवन कुमार ,विपिन कुमार ,अक्षय जोशी ,हरेंद्र चावड़ा , सवाई सिंह कई सक्रिय कार्यकर्ता जोरदार नारे लगाते हुए उपस्थित थे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment