पारस शर्मा. जोधपुर
युवा दिवस के अवसर पर नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में मिनी मैराथन (मिनिथॉन) का आयोजन किया गया।
तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में ही प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से प्रचारक मंगला राम ने की। विशिष्ट अतिथियों में डॉ अशोक कलवार, डॉ रासा राम सुथार, डॉ नन्द किशोर, डॉ सिद्धेश गौड, डॉ विहान,डॉ अनिल बिश्नोई, डॉ श्रेयांश जैन,डॉ अमित भंडारी, डॉ राघवेंद्र उपस्थित रहे। मिनिथॉन में महिला श्रेणी में क्रमशः प्रथम स्थान मिहिर चौधरी द्वितीय स्थान याशिका कसवा और तृतीय स्थान आरती मेहर ने प्राप्त किया। पुरुष श्रेणी में क्रमशः प्रथम स्थान राहुल कछावा द्वितीय स्थान साहिल कुमार गढ़वीर और तृतीय स्थान पिंटू गुर्जर ने प्राप्त किया।