राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्करी के मामले में वांछित 7000 रूपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्करी के मामले में वांछित 7000 रूपये के इनामी आरोपी रामकिशन पुत्र श्री गोपीलाल धाकड़ उम्र 25 साल निवासी गोविन्दपुरा, पुलिस थाना बेंगू जिला चितोडगढ़ को पुलिस थाना बिलाड़ा की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
प्रकरण संख्या 355 दिनांक 13.07.2022 धारा 8/15, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण में अनुसंधान श्री घेवरसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा द्वारा किया जा रहा हैं। उक्त प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सप्लायर मामले में वांछित 7000 रूपये के इनामी आरोपी को बाद अनुसंधान पुछताछ कर गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्करी के पैंडिग प्रकरण की घटना मे शरीक मुलजिम की तलाश व गिरफतारी बाबत निर्देश दिये गये। जिस पर श्री नवाब खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के सुपरविजन व श्री राजवीरसिंह चम्पावत वृताधिकारी वृत बिलाड़ा एवं श्री घेवरसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा के निर्देशन में नरेन्द्रसिंह सउनि0 मय टीम पुलिस थाना बिलाड़ा व पुलिस थाना बेंगू जिला चितोड़गढ़ की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सप्लायर के मामले में वांछित 7000 रूपये के इनामी आरोपी रामकिशन पुत्र श्री गोपीलाल धाकड़ उम्र 25 साल निवासी गोविन्दपुरा, पुलिस थाना बेंगू जिला चितोडगढ़़ को बाद अनुसंधान पुछताछ कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
थाना टीम
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले घेवरसिंह नि.पु, थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा, नरेन्द्रसिंह सउनि, मनफूल सउनि, प्रकाश कानि, भागचन्द कानि, दशरथसिंह कानि. को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।