Explore

Search
Close this search box.

Search

Thursday, October 31, 2024, 11:12 pm

Thursday, October 31, 2024, 11:12 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

विजन दस्तावेज 2030 को लेकर बैठक आयोजित

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

विजन दस्तावेज 2030 को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि आज 31.08.2023 को ’’विजन दस्तावेज-2030 के विजन डाक्युमेन्ट 2030 तैयार करने को लेकर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमेें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण, उप अधीक्षक पुलिस साईबर सैल जोधपुर ग्रामीण, प्रभारी जिला विषेष शाखा, पुलिस अधिकारीगण एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य एवं सीएलजी के सदस्य, उपस्थित रहे। बैंठक में ’’विजन दस्तावेज-2030  के संबंध में गहन विचार विमर्ष किया गया। बैंठक में निम्नलिखत प्रस्ताव प्राप्त हुए जिस पर निम्नानुसार निर्णय किये गये है।

1. जिले में कस्बो में अधिक से अधिक जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने एवं उनकी मोनिटरिंग थाना स्तर से की जाकर अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम किये जाने संबंधी। सभी थानो से प्रस्ताव प्राप्त कर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।

2. बाल वाहनी संचालको एवं स्कुल के संस्थापकों व पुलिस एवं परिवहन विभाग के साथ बैठक का आयोजन करने तथा परिवहन विभाग के दिषा-निर्देषों की पालना करवायी जावें।

3. जिले के प्रत्येक थाना क्षैत्र में युवावर्ग को अधिक से अधिक सीएलजी सदस्य मनोनित किया जावें।
4. जिले के पुलिस थानों में महिला पुलिसकर्मीयों की सख्ंया बढायी जावें।

5. पुलिस थाना पीपाड शहऱ अन्तर्गत कस्बा पीपाड़ शहर में सब्जी मण्डी (माली मेला) पर नवीन पुलिस चौकी स्थापित करवाने की आवष्यकता है।

6. पुलिस आवास सुविधाओं का आधुनिकरण, जिसमें बेहतर बुनियादी ढंाचे और सुविधाओं में बढ़ोतरी यह पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के जीवन की गुणवता में सुधार करने में मदद करेगा। जिससे बेहतर मनोबल और कार्य ़क्षमता बढेगी।

7. यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, दुर्घटनाओं में आमजन को त्वरित राहत एंव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एंव कानून-व्यवस्था की दृष्टि से, बिलाड़ा, पीपाड षहर, औसियां, षेरगढ,़ बालेसर, भोपालगढ़, व थाना बोरून्दा में प्रत्येक थाना स्तर पर एक-एक यातायात यूनिट स्वीकृत किया जाना आवष्यक है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment