राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
रेलवे द्वारा जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा सुपरफास्ट रेलसेवा के रूप में संचालित की जा रही है। साथ ही इस रेलसेवा के नम्बरों में परिवर्तन भी किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 14803/14804, जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.10.23 से नये नम्बर 20491/20492, जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में संचालित होगी।