कैलाश बिस्सा. जैसलमेर
जीवन बीमा विभाग जैसलमेर में कार्यरत बृजमोहन नागौरी की पुत्री खुशी नागौरी डॉक्टर बन गई है। इससे जैसलमेर में खुशी की लहर है। जैसलमेर शहर को होनहार चिकित्सक मिलने पर बिस्सा पाड़े में खुशी मनाई गई। गौरतलब है कि खुशी नागौरी ने एमबीबीएस पूर्ण कर ली है।