रेलवे समपार फाटकों के समीप समारोहों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे पीएम
डीके पुरोहित. जोधपुर
विकसित भारत विकसित राजस्थान की संकल्पना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के 33 रेल फ्लाई ओवर और अंडर पास का सोमवार को वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे।
इसके साथ ही वह पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे । जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री उत्तर पश्चिम रेलवे के 105 रेल फ्लाई ओवर/ अंडरपास सोमवार को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करने जा रहे हैं जिसमें जोधपुर मंडल के 33 रेल फ्लाई ओवर व अंडरपास शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मंडल के विभिन्न रेल खंडों के समपार फाटकों पर इन पूर्व निर्मित परियोजनाओं को चिन्हित किया गया है जिनके निकट सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे से भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण कर संबोधित करेंगे। इस दौरान स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। समारोह में स्थानीय मंत्री, सांसद, विधायक, पंच-सरपंच व जन प्रतिनिधि बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे ।
