-कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा के बेटे और भतीजे से मारपीट का आरोप, कांग्रेस ने दिया धरना, पुलिस की समझाइश के बाद रात 11:30 बजे उठाया
जोधपुर से सज्जनसिंह और बोरुंदा से सोहनलाल वैष्णव की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को हुआ मतदान उत्साहजनक रहा। हालांकि वर्ष 2019 के मुकाबले प्रतिशत कम रहा पर गर्मी को देखते हुए आंकड़ा संतोषप्रद रहा। सुबह सुबह मौसम ठंडा होने की वजह से बूथ पर कतारें लगी रही। लेकिन जैसे-जैसे सूरज तल्ख हुआ वोटर का रुझान ठंडा पड़ा। उधर गांवों में महिलाओं के साथ पुरुषों ने वोटिंग में उत्साह दिखाया। शहर से ज्यादा गांवों में लोगों में पोलिंग के प्रति उत्साह रहा। शाम को जोधपुर में एक स्कूल में फर्जी वोटिंग की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा के बेटे और भतीजे के पहुंचने और विरोध करने पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट में उचियारड़ा के बेटे और भतीजे को चोट लगने के समाचार हैं। बाद में उचियारड़ा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता धरने पर बैठ गए। रात को 11:30 बजे पुलिस की समझाइश के बाद कांग्रेस ने धरना उठा लिया।
इधर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया। महिलाएं नए नए परिधान पहनकर वोट देने पहुंची। युवतियों में भी खासा उत्साह देखा गया और सेल्फी लेतीं नजर आईं। कई जगह टेंट की व्यवस्था की गई और वोटर्स उसमें आराम करते नजर आए। लोगों ने अपनी बारी का इंतजार किया और शांतिपूर्वक लोकतंत्र के यज्ञ में वोट देकर आहुतियां दीं। एक गांव में एक महिला मतदाता की अंगुली पर स्याही उतर जाने के बाद दुबारा वोट देने जाने पर विवाद हो गया। जिसे बाद में सुलझा दिया गया। कई जगह शर्बत और शीतल पेय के साथ नाश्ते की मनुहार की गई। मतदाताओं के लिए पानी और छाया के पुख्ता इंतजाम किए गए। शाम तक 63 प्रतिशत से अधिक जोधपुर में मतदान हुआ।
बोरुंदा में 62.83 प्रतिशत मतदान हुआ
कुल 11646 में से 7318 मतदाताओं ने 62.83 प्रतिशत मतदान हुआ, छ: मतदान केंद्र बनाए गए
बोरुंदा के आधा दर्जन मतदान केंद्रों पर कुल 11646 में से 7318 मत पड़े तथा इनका 62.83 प्रतिशत मतदान रहा। शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन भी दिनभर मुस्तैद रहा।
जानकारी अनुसार बोरुंदा के कुल 11 में से बूथ संख्या 182 में 1227 में से 791, भाग संख्या 183 में 1226 में से 773, भाग संख्या 184 में 1081 मैसेज 648, भाग संख्या 185 में 1234 में से 693, भाग संख्या 186 में 1361 में से 765, भाग संख्या 187 में से 1086 में से 670, भाग संख्या 188 में 1347 में से 868 भाग संख्या 189 में 996 में से 656, भाग संख्या 190 में 1009 में से 707, भाग संख्या 191 में 663 में से 464, भाग संख्या 192 में 416 में से 283 मत सहित कुल 7318 मतदाताओं ने 62.83 प्रतिशत मतदान रहा। दिनभर बोरुंदा के विभिन्न बूथों पर धीमी गति से मतदान जारी रहा। वहीं भाग संख्या 188 में 6:00 बजे के बाद भी मतदान जारी रहा। वहीं बोरुंदा में मतदान को लेकर 11 बुथ तथा छःमतदान केंद्र बनाए गए। मतदान केंद्रों पर राजस्थान पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री बल भी तैनात रहे। कुछ मतदान केंद्रों पर प्रथम वोटर ने भी लोकसभा में मतदान करते हुए खुशी जाहिर की। वहीं कई मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग भी मतदान करते नजर आए। शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर बोरुंदा थानाधिकारी देवकिशन, मोबाइल टीम प्रभारी एएसआई महेश कुमार मीणा, मुख्य आरक्षी सुखी चौहान व पैरा मिलिट्री फोर्स के कई जवान दिनभर मतदान केंद्रों पर मुस्तैद रहे।
चुनाव में ड्युटी पर कार्यरत पुलिसकर्मी के साथ धक्कामुक्की, 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बोरुंदा (जोधपुर)। लोकसभा आम चुनाव 2024 में भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बोरुंदा पुलिस थाने के चौकड़ी खुर्द गांव में एक बूथ पर मोबाइल को लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी के धक्का मुक्की करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू की।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धमेन्द्र सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान पुलिस थाना बोरुन्दा के गांव चौकड़ी में बूथ नम्बर 197 विधानसभा भोपालगढ़ में कार्यरत पुलिसकर्मी द्वारा सुभाष नाम के व्यक्ति द्वारा मोबाइल ले जाने पर कानिस्टेबल द्वारा मना करने पर कानिस्टेबल का विडियो बनाने व मतदान का बहिष्कार करने का विडियो बनाते हुये अन्य 10-15 जनों के साथ आकर कानि. के साथ धक्का मुक्की करने पर थाना बोरुन्दा पुलिस टीम द्वारा 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। कानिस्टेबल भोमाराम जीआरपी जोधपुर की ड्युटी के दौरान सुभाष पुत्र अणदाराम माली नाम के व्यक्ति द्वारा मतदान केन्द्र में मोबाइल ले जाने को लेकर कानिस्टेबल भोमाराम जीआरपी द्वारा मना करने पर भी नही माना और आरोपी सुभाष द्वारा कानिस्टेबल का विडियो बनाते हुये जोर जोर से चिल्लाकर मतदान बहिष्कार करने को बोलने लगा और विडियो बनाने लगा। जिस पर कानि. भोमाराम द्वारा मना करने पर सुभाष सहित वर्तमान संरपच प्रतिनिधी सहित अपने साथ अन्य गांव के 10-15 लोगों के साथ कानिस्टेबल को बावर्दी घेर लिया तथा कानिस्टेबल के साथ धक्कामुक्की व बदसलूकी करने लगे। शौरगुल सुनकर बूथ पर मौजूद बी.एल.ओ. व होमगार्ड दौड़कर आये और बीच बचाव करके कानिस्टेबल को छुड़वाया गया। उक्त घटना पर पुलिस थाना बोरुन्दा में प्रकरण संख्या 61 शुक्रवार दिनांक 26.04.2024 धारा 341, 323, 332, 353,147, 148, 149 भादस. में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस थाना बोरुन्दा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना में शामिल संदिग्धों की पहचान कर संदिग्ध मुलजिमान देवाराम पुत्र हुकमाराम देवासी उम्र 55 वर्ष निवासी चौकड़ी खुर्द थाना बोरुन्दा, जोधपुर ग्रामीण, ढ़गलाराम पुत्र गिरधारीराम जाट उम्र 54 वर्ष निवासी चौकड़ी खुर्द थाना बोरुन्दा जोधपुर ग्रामीण, कालूराम पुत्र कूनाराम मेघवाल उम्र 51 वर्ष निवासी चौकड़ी खुर्द थाना बोरुन्दा जोधपुर ग्रामीण व सुभाष पुत्र अणदाराम माली उम्र 25 वर्ष निवासी चौकड़ी खुर्द थाना बोरुन्दा जोधपुर ग्रामींण को दस्तयाब कर धारा 107/151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना टीम द्वारा पूछताछ की जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।