23 मई को होगा आयोजन, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया पूजन
महेश सारस्वत. जोधपुर
सेवा भारती समिति की ओर से आयोजित होने वाले श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर रविवार सुबह भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजन स्थल आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर प्रतापनगर में आयोजित हुआ। आयोजन समिति के महामंत्री राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि 23 मई को होने वाले 22 जोड़ों के सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह को लेकर रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन हुआ। सेवा भारती समिति जोधपुर महानगर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि 22 जोड़े के होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में सामाजिक समरसता के साथ हिंदू समाज का अनूठा आयोजन हैं। जिसको लेकर आज से पांडाल, टैंट सहित अन्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। गर्मी को देखते हुए टेंट की व्यवस्था इस प्रकार से होगी जिससे पांडाल व संपूर्ण आयोजन स्थल पर गर्मी का असर थोड़ा कम हो। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना की।
