Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, October 18, 2024, 7:22 am

Friday, October 18, 2024, 7:22 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

निफ्ट में केंद्रीय मंत्री ​गजेन्द्र सिंह एवं गिरिराज सिंह करेंगे नवनिर्मित छात्रावासों का उद्घाटन

Share This Post

गजेंद्रसिंह राजपुरोहित. जोधपुर (ग्रामीण)

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के जोधपुर परिसर में नवीन छात्रावास उद्घाटन समारोह में रविवार को केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शामिल होंगे। निफ्ट निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि परिसर में नवनिर्मित अटल छात्रावास, सावित्रीबाई फुले छात्रावास और रानी पद्मावती छात्रावास का ​उद्घाटन केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह एवं केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत करेंगे, इस दौरान निफ्ट की महानिदेशक आईएएस तनु कश्यप मौजूद रहेंगी। प्रसाद ने ​बताया कि इन छात्रावासों में 500 से अधिक विद्यार्थियों के रूकने की व्यवस्था होगी। सभी कमरों में पूरी तरह से वातानुकूलित सिस्टम, इंटरनेट की सुविधा, इंडोर—आउटडोर खेल सुविधाएं, लिफ्ट सेवा, योग एवं ध्यान कक्ष भी बनाए गए है। छात्रावासों में फायर हाइड्रेंट सिस्टम, फायर अलार्म और स्मोक डिटेक्टर प्रत्येक मंजिल पर रखे गए है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह के दो दिवसीय दौरे में शनिवार को जोधपुर पहुंचकर पहले दिन आईआईएचटी लैब भ्रमण, प्रशिक्षुओं से संवाद, हैंडीक्राफ्ट के आर्टिजन से संवाद, लघु भारती कार्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसके बाद दूसरे दिन रविवार को निफ्ट परिसर में 11 बजकर 30 मिनट पर छात्रावासों का उद्घाटन करेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment