शिव वर्मा. जोधपुर
तीज त्योहार की पूर्व संध्या पर राजदीप गार्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए l जिसमे पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता और अन्य कई मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित हुए l राजश्री कच्छवाह, प्रणालिका कच्छवाह, मानसी कच्छवाह, मीना सांखला, सिंधु गहलोत, डॉ. नेहा गहलोत, प्रेरणा सांखला, सोनू, पूजा, सुशीला सांखला, अनु पाटनेचा, ममता, गरिमा, मेघा पाटनेचा, दिव्या भाटी, परी पे माही भाटी ने झूला झूले । तीज करने वाली सभी महिलाओं ने बड़ो से आशीर्वाद लेकर अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने का संकल्प लिया।