वरिष्ठ नागरिको का किया सम्मान
राजेश भैरवानी. जोधपुर
वरिष्ठ नागरिक सेवा एवं विकास संस्थान रातानाडा की अगस्त माह की मीटिंग अध्यक्ष लालचंद पारख की अध्यक्षता में पंचवटी कॉलोनी बाल उद्यान रातानाडा में सम्पन्न हुई।
मीटिंग की शुरुआत लालसिंह पंवार द्वारा प्रार्थना सभा से हुई। उसके पश्चात भामाशाह समाजसेवी श्याम कुम्भट व कैलाश तलवार को संरक्षक डाॅ. कृष्ण स्वरूप गुप्ता व अध्यक्ष लालचंद पारख ने संस्थान के मानद सदस्य से (दुपट्टे, मोमेंटो, साफा, श्रीफल, शॉल) ओढ़ाकर सम्मानित किया।
अगस्त माह में जन्मदिन वाले सदस्य डॉ. कृष्ण स्वरूप गुप्ता, हरिराम मालवीय, सूरजभान भारद्वाज, रमेशचंद्र सोनी, डीपी मित्तल, भाले खां मेहर, अशोक कुमार वर्मा, ओमप्रकाश बंसल, विजय शर्मा, ओमप्रकाश सोनी माहेश्वरी, मिठूलाल डागा, दुर्गालाल सोनी, शांतिस्वरूप जोहरी, चेतन प्रकाश सेन, श्रीमती रीता सेन, श्याम सुन्दर सोनी, जगदीश चन्द्र आचार्य का भामाशाह श्याम कुम्भट ने संस्थान के दुपट्टे से स्वागत किया। साथ ही सुरेन्द्रराज मेहता काे भी समाजसेवी व उत्कर्ष कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया। इसके पश्चात वक्ता राघव शर्मा जो कि आईआईटी जोधपुर (युवा एंटरप्रेनोर, समाजसेवी, एवं रोबोटिक्स के क्षेत्र में कार्यरत) ने लाइफ @ 2.0 आधुनिक पीढ़ी व बुजुर्गो की पीढ़ी के बीच सामंजस्य पर आधारित विस्तृत में विस्तृत में चर्चा की। अंत मे संस्थान के सदस्य द्वारकादास मित्तल, रमेशचंद सोनी एवं अशोक वर्मा ने अपने जीवन काल की खट्टी मीट्ठी यादों से उपस्थित सदस्यों से रूबरू हुए। अंत में रामकिशन नागर द्वारा शांति पाठ व जलपान के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।