आनंद एम. वासु. जैसलमेर
जिलेवासियों के लिए खुशखबरी है कि, “स्वागत ट्रेवल” की ओर से नहरी क्षेत्र से अहमदाबाद सीधी बस सेवा का शुभारंभ बुधवार 29 अगस्त को किया जा रहा है । यह बस PTM से अहमदाबाद चलेगी । PTM से सांय 7:00 बजे रवाना होगी जो की सुथार मंडी, मोहनगढ़ नेहडाई, देवा, ब्रह्मसर होते हुए जैसलमेर आएगी और जैसलमेर कुछ समय रुकने के बाद रात्रि में 10:45 पर रवाना होगी जो बाड़मेर, धोरीमना, सांचौर, धानेरा, डीसा, पालनपुर उंजा, मेहसाणा होते हुए अहमदाबाद सुबह 8:00 बजे पहुंचाएगी ।
बुकिंग हेतु जैसलमेर ऑफिस “स्वागत ट्रेवल्स” में होगी जिसके नंबर यह है 9610252557, 74269 33131, 02992- 252557, 252057 254557 इसी बस के लिए अहमदाबाद में बुकिंग ऑफिस “डीके ट्रैवल्स”, शाहीबाग, दिल्ली दरवाजा फोन नंबर 079 25624820, 25626635 यही बस वापसी में अहमदाबाद से सांय 5:30 बजे रवाना होकर जैसलमेर अगले दिन सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी । जहां से यह रवाना होकर नहरी क्षेत्र के PTM स्टेशन पर 7:30 बजे पहुंचेगी।