राखी पुरोहित. जोधपुर
पूज्य सिन्धी पंजाबी सेवा समिति की महिला कार्यकारिणी द्वारा “सावन उत्सव” का आयोजन” होटल मारवाड़ एक्सीलेंसी” में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में देव झूलेलाल साईं की ज्योत प्रज्वलित की गई व भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस आयोजन में
निकिता सुरेश पंजाबी द्वारा सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता में हाउजी गेम, राधा कृष्ण नृत्य प्रस्तुति दी गई। कई अन्य गेम्स के साथ सभी ने कार्यक्रम में एक अलग ही समा बांध दिया। सभी विजेताओं को गिफ्ट व बच्चों को उपहार भी दिये गये। कार्यक्रम के अन्त में हाई टी का प्रबंध किया गया था जिसका सभी ने लुत्फ उठाया।