अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
श्री गणपति महाचतुर्थी यानि आनन्द मोदक बांटते विघ्नराज एकदंत गणपति का जन्म प्राकट्य उत्सव शनिवार को शहर भर में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। गोल बिल्डिंग चौराहे पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अष्टधातु से निर्मित गणेश प्रतिमा सूरसागर रामद्वारा के संत कल्याणदासजी महाराज के कर कमलों में प्रातः 10.00 बजे स्थापित की जायेगी। उत्सव स्थल पर प्रतिदिन विविध धार्मिक उत्सवों के आयोजन भी किये जायेंगे। गणेश चतुर्थी से अनन्त चतुर्दशी तक चलने वाले इस उत्सव को सफल बनाने के लिये गणेश महोत्सव समिति का गठन किया गया। समिति ने मुकेश लोढ़ा अध्यक्ष, ललित खनालिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष, देवीसिंह सोलंकी, टीकम चान्दोरा, दिनेश हलवाल, निरंजन चौधरी उपाध्यक्ष, सोहनलाल दाधिच सचिव, – पुरूषोत्तमदास खेमनानी सह-सचिव, अरूण सोलंकी कोषाध्यक्ष, अरूण माथुर प्रेस प्रवक्ता, महेन्द्र वैष्णव – – सांस्कृतिक मंत्री चुने गये। जबकि रमेश गोयल, नरपत रोपिया, ललित गोयल, सुरेश रामीणा, बाबूलाल गुंगावण, असफाक शैफी, राजु, प्रेमराज प्रजापत, महेश खन्ना, मनमोहन चौधरी, ललित वैष्णव, जितेन्द्र शर्मा, अमृतलाल हलवाल,व शेखर वैष्णव कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सामिल किये गये। समिति के सलाहाकारों में हेमराज शर्मा, दयाराम सियोटी, महेश भट्ड, ओमप्रकाश सोनी, पार्षद रामस्वरूप प्रजापत, ओमप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, संदीप काबरा, नरेश छंगाणी, महेन्द्रसिंह दैय्या व सुधांशू टाक के नाम सामिल है।