पंकज जांगिड़. जोधपुर
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राजस्थान प्रदेश की शाखा विस्तार प्रमुख शोभा खण्डेलवाल, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नीलम तापड़िया, राजस्थान प्रदेश सचिव संगीता काबरा व राजस्थान प्रदेश कोषाध्यक्ष मंजू काबरा के अथक प्रयासों द्वारा 29वीं शाखा के रूप में जोधपुर के माताजी भक्ति सागर ग्रूप का गठन किया गया। 24 सदस्यों की इस नई शाखा में संतोष राठी को अध्यक्ष, उषा बंग को सचिव, शांता शर्मा को कोषाध्यक्ष, अनु बुक व निशा पुंगलिया को उपाध्यक्ष, मुन्नी भाटी, मंजू केला, रामा लाखोटिया व मधु भंडारी को सहसचिव मनोनीत किया गया। साथ ही गीता माछर, गोपी धूत, मीना परिहार, कांता मुंदड़ा, संगीता लोढ़ा, काजल कच्छवाहा, लीला दीवान, कलावती माथुर, सुधा भुतड़ा, शारदा टॉक, शोभा जोशी, इंदिरा सोनी, मीना जांगिड़, सरला सोनी, रीना बुक, बंटी बुक, कृष्णा गहलोत व सोनिया जांगिड़, कुसुम शारडा, आकांक्षा, विमला पीती, सुलेखा भंसाली, प्रभा डागा, आशा चांडक, अलका चांडक, रेनू भारद्वाज, मीनाक्षी, तारा गहलोत, सरला सोनी, उषा सोनी, संतोष मुथा, ममता बाहेती, निर्मला अरोड़ा, शांता बुक, वीणा सेन, संतोष गहलोत, ललिता वर्मा, सुमित्रा लीला, अनिता मेहता, रिंपी उपाध्याय व गंगा लिंबा को कार्यकारिणी समिति में शामिल किया गया।
सम्मेलन की राजस्थान प्रदेश की शाखा विस्तार प्रमुख शोभा खण्डेलवाल ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की स्थापना भारत में 1983 में हुई और राजस्थान में 2016 में। सर्वसमाज की महिलाओं के इस सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं को जागृत और सशक्त करने के साथ पूरे राजस्थान में हर छोटे-बड़े, शहर-गांव और कस्बे आदि में इस सम्मेलन की अधिक से अधिक शाखाएं खोलना है। राष्ट्र से मिलने वाले दस प्रोजेक्ट के तहत पर्यावरण, बाल विकास, नारी सशक्तिकरण, देहदान, अंगदान, रक्तदान, नेत्रदान, संस्कार-संस्कृति-साहित्य, संबंध व संमन्वय, धार्मिक कार्य आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।