राखी पुरोहित. जोधपुर
काव्यकला सेवा संस्थान सीतापुर द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कर्मठ, ईमानदार तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को ‘शिक्षक रत्न सम्मान’ एवं ‘शिक्षक शिरोमणि सम्मान’ से सम्मानित किया गया। संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष ‘शिक्षक दिवस’ के उपलक्ष्य पर ये दोनों सम्मान प्रदान किये जाते हैं। इस वर्ष शिक्षक शिरोमणि से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में आशीष मिश्रा, डॉ. संजीदा ख़ानम, डॉ. अनिल शर्मा अनिल, सुनील कुमार आदि प्रमुख हैं। यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया जाता है, जिन्हें पूर्व में ‘शिक्षक रत्न सम्मान’ मिल चुका है। ‘शिक्षक रत्न से इस बार चैताली शुक्ला, सुनीता राव, कविता सिन्हा, दिव्या त्रिवेदी, शिवप्रकाश मिश्र आदि को सम्मानित किया गया। काव्यकला सेवा संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करते हुए विगत कई वर्षों से शिक्षकों को सम्मानित कर उनकी प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। यह जानकारी संस्थान के अध्यक्ष अवनीश त्रिवेदी ‘अभय’ ने दी।