शिव वर्मा. जोधपुर
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विनोद ग्रुप ऑफ कम्पनीज के चेयरमैन विनोद सिंघवी एवं सिद्धार्थ सिंघवी ने बताया कि 5 दिवसीय डांडिया महोत्सव का आगाज आज से हुआ। कार्यक्रम में शहरवासी गरबा गीतों पर झूमते नजर आये। कार्यक्रम की शुरूआत माताजी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वन्दना के साथ हुई।
संयोजक भूपेन्द्र डांगी ने बताया कि दिल्ली की फेमस फिमेल डीजे आर्टिस्ट डीजे नोमिता ने अपनी बेहतरीन डांडिया बीट्स पर जोधपुरवासियों काे थिरकने पर मजबूर कर दिया। डीजे नोमिता ने सनेडो सनेडो, परदेशिया ये सच हैं पिया, पावली लेने मैं तो पावागढ़ गई थी समेत एक से बढ़कर डांडिया गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस – कशिश, ऐश्वर्या परिहार, बेस्ट डांस – मौली परिहार, दीपिका संकलेचा, अंजली सारस्वत, बेस्ट किड्स हेजल, गर्विता, गोयम, विराट, साक्षी, बेस्ट कपल दिलीप पंवार व वर्षा को उपहार दिये। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अजय अस्थाना, प्रलयंकर जोशी, शिव पुरोहित, विकास चौधरी, अश्विनी व्यास, रमेश सारस्वत, गिरीश शर्मा, मुकुल परिहार, दीपक निर्वाण, दीपक माथुर, दीपक सोनी, प्रमोद धानडिया, राजेश दवे समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध हास्य कलाकार व एंकर अरुणसिंह चौहान एवं पीयूष गौड़ ने किया। कार्यक्रम के अंतिम दिन कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के 5 दिनों के पेड पासेस के कूपन को मिलाकर लक्की ड्रॉ के माध्यम से 1 से 1.5 लाख रूपए के उपहार शुभम के. मार्टस एवं अनुपम एजेन्सी द्वारा दिये जायेेंगे। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी बॉबी टेंट हाउस एवं अन्य सहयोगी उत्कर्ष क्लासेज, फॉर्च्यून ग्रुप एवं सूर्या नमकीन हैं। इस दौरान मुकेश चौहान, सुनील, नमिता प्रजापत, जितेंद्र सिंघवी, गजेंद्र दहिया, अंजली चेलानी, जितेंद्र सिंह, महावीर सागर, राजू राणा आदि का सहयोग रहा।
