Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 9:37 am

Saturday, April 5, 2025, 9:37 am

LATEST NEWS
Lifestyle

साफे से साक्षात्कार…मनोज बोहरा सिखा रहे साफा बांधना, एक प्रेरक पहल संस्कृति से जुड़ने की

Share This Post

भूतनाथ महादेव मंदिर में 3 अप्रैल से शुरू हुआ प्रशिक्षण शिविर 

शिव वर्मा. जोधपुर 

भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में इस बार भी पुष्करणा सृजन सोसायटी एवं पुष्करणा चिंतन की ओर से निशुल्क चार दिवसीय साफा बांधने का प्रशिक्षण शिविर भूतनाथ मंदिर के पार्क में आरम्भ हुआ। युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह रहा। सभी प्रतिभागियों ने जोधपुरी पेंच को समझ कर अच्छा साफा बांधा।

शिविर के संयोजक सोमदत्त हर्ष ने बताया कि 6 अप्रैल तक चलने वाले इस शिविर में प्रातः सात से आठ बजे तक साफा प्रशिक्षक मनोज बोहरा व उनकी टीम साफा बांधने का प्रशिक्षण दे रही हैं। शिविर में जोधपुरी पेंच सहित अन्य पेंच के साफे भी सिखाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बोहरा वर्षो से साफा बांधने का प्रशिक्षण दे रहे हैं और अब तक हजारों लोगों को साफा बांधना सीखा चुके हैं। हर्ष ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के सेवानिवृत्त उपनिदेशक आनंदराज व्यास ने साफा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जोशी ने की।

साफा प्रशिक्षक बोहरा का कहना है कि साफा राजस्थान की आन बान और शान का प्रतीक है। जोधपुर के हर व्यक्ति को साफा बांधना आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आपको भारतीय संस्कृति का प्रतीक साफा बांधना सीखना है, तो मात्र दो मिनट में सीख सकते हैं। साफा बांधने के पेंच को समझना दो मिनट का काम है, बाकी अभ्यास करते-करते साफा बांधने की सफाई आ जाती है। भूतनाथ मंदिर के पार्क में 2007 से लगातार शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। भारतीय संस्कृति को संजोने के लिए इस प्रकार के शिविर लगाए जा रहे हैं। हर वर्ष शिविर में सैकड़ों लोग प्रशिक्षित होते हैं। अब तक हजारों की संख्या में लोग साफा बांधना सीख चुके हैं। शिविर में राजकुमार वर्मा, रमेश सिसोदिया, राहुल बोड़ा, अनिल बोहरा तथा मनीष जोशी का सहयोग रहा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment