Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 9:37 am

Saturday, April 5, 2025, 9:37 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नागाणा में मां नागणेचिया माता मंदिर का पाटोत्सव और राव धूहड़ जयंती मनाई

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

मां नागणेचिया माता मंदिर नागाणा में शुक्रवार को पाटोत्सव व राव धूहड़ जयंती का आयोजन किया गया। मां नागणेचिया माता मंदिर प्रबंधन समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह थोब ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 7:00 बजे मंदिर में प्रथम आरती के बाद मनोकामना पहाड़ की परिक्रमा हुई । उन्होंने बताया कि प्रातः 10:30 बजे राव धूहड़ जयंती का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण धाम गुड़ा मांगलिया के महंत महेन्द्रा नन्द गिरी जी महाराज थे। मुख्य अतिथि ने प्रारंभ में राव धूहड़ जी व गुरु पीथड़ जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि का सोल माला को मां नागणेचिया की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया।

राजपूत विश्राम गृह के दो भामाशाहों का हुआ सम्मान

मां नागणेचा मंदिर परिसर में बनने जा रहे राजपूत विश्रामगृह के लिए शुक्रवार को दो भामाशाह राम सिंह करनोत व आनंद सिंह भगतपुरा ने दो कमरे बनवाने के सहयोग की घोषणा की। एक कमरे की लागत 6 लाख रुपये तय कर रखी है। इन दोनों का माला, साफा व मां नागणेचिया माता जी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। राजपूत विश्राम गृह के निर्माण के लिए अब तक अनेक भामाशाहों ने किया है व लगातार सहयोग किया जा रहा है। पूर्व नरेश गज सिंह द्वारा इसके शिलान्यास के बाद भामाशाह द्वारा सहयोग के कार्य में गति आई है । इस अवसर पर धन सिंह राजादंड, डॉ. ईश्वर सिंह भवरानी, वरिष्ठ प्रबंधक रणवीर सिंह राठौड़, डॉक्टर मनोहर सिंह राठौड़, प्रबंधक फतेह सिंह, देवी सिंह भाटी, कैलाश सोमपुरा, प्रेम सिंह पादरू, जबर सिंह काकू, नाथू सिंह भाटी, गिरवर सिंह जालसू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । पंडित शिवप्रसाद बालोतरा ने पूजा अर्चना करवाई। उन्होंने बताया कि पूजा के बाद मां नागणेचिया माता जी का पाटोत्सव मनाया गया व ट्रस्ट की आम सभा आयोजित हुई और प्रगति विवरण प्रस्तुत किया गया । उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह की प्रसादी का आयोजन जागसा के लाभार्थी राम सिंह, भगवान सिंह, खुमान सिंह, सवाई सिंह, नरपत सिंह व अखे सिंह की ओर से किया गया व शाम की प्रसादी का आयोजन पोपटलाल , करनाराम सुथार शेरपुरा डीसा की ओर से हुआ। इन लाभार्थियों का भी बहुमान किया गया ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment