Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, October 30, 2024, 8:56 am

Wednesday, October 30, 2024, 8:56 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 
संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही कर आमजन राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल एवं संवेदनशील नेतृत्व में विकसित एवं अग्रणी राजस्थान के ध्येय को साकार करने के लिए अनवरत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट से प्रदेश के औद्योगिक विकास के साथ रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
अधिकारी जन सरोकार से जुड़े कार्य नियत समय में संपादित करें
पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा अधिकारी जन सरोकार से जुड़े कार्य नियत समय में संपादित करें। आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए सरकार द्वारा नियमित जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करके आमजन को राहत प्रदान की जा रही है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अधिकारी आमजन से संवाद रखकर जनहितैषी कार्यों को प्राथमिकता के साथ संपादित करें। सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग एवं औचक निरीक्षण करें। पटेल ने जोधपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमजन की समस्याओं को सुना और विश्वास दिलाया कि समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ त्वरित रूप किया जाएगा। जनसुनवाई में शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, विद्युत, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य आमजन से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई की।
ये रहे उपस्थित
जनसुनवाई के दौरान जगदीश देवासी, तुलसीराम मेघवाल, प्रदीप बिश्नोई, सिकंदर बक्स, वीरेन्द्र गोदारा, बाबूलाल बिश्नोई, रणजीत कड़वासरा, श्रवणराम, खिंवराज जांगिड़, महेंद्र सिंह, रूपाराम रलिया, सुभाष विश्नोई एवं भरत चौधरी सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment