Explore

Search

Tuesday, April 8, 2025, 9:15 am

Tuesday, April 8, 2025, 9:15 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मथुरादास माथुर अस्पताल में नवीनीकृत नेत्र वार्ड का लोकार्पण, सुराणा परिवार की पहल को शेखावत ने सराहा

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम), जोधपुर में नवीनीकृत नेत्र वार्ड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने समाजसेवी सुराणा परिवार द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए इसे प्रेरणास्पद बताया।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘स्वस्थ भारत’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुराणा परिवार द्वारा अपने स्वर्गीय परिजनों की स्मृति में कराए गए इस सेवा कार्य से प्रेरणा लेकर अन्य परिवारों को भी आगे आना चाहिए तथा सरकारी अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण में योगदान देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि यह नेत्र वार्ड समाजसेवी दिलीप सुराणा एवं डॉ. अक्षय सुराणा द्वारा स्वर्गीय लालचंद सुराणा एवं स्वर्गीय श्रीमती सरदार देवी सुराणा की स्मृति में नवीनीकृत कराया गया है। यह वार्ड नेत्र रोगियों के उपचार हेतु एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के रूप में विकसित हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा, मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित, ट्रस्ट अध्यक्ष दिलीप सुराणा, सचिव सचिन सुरेश छाजेड़, उपाध्यक्ष सुरेश गांधी, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुधा गर्ग, समाजसेवी नरेश सुराणा एवं पारस कवाड़ सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment