माताजी भक्ति सागर ग्रुप द्वारा हुआ आयोजन, विवाह संबंधी निभाई रस्में
पंकज जांगिड़. जोधपुर
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सेलिब्रेशन महिला मंडल शाखा जोधपुर के तत्वावधान में सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव तत्पर रहने वाला माताजी भक्ति सागर ग्रुप का सेवा कार्य जारी है। ग्रुप ने पिछले कई वर्षों से दौ सौ से अधिक सदस्यों एवं दानदाताओं के सहयोग से निसहाय, बेसहारा, आर्थिक स्थिति से कमजोर व जरुरतमंद परिवार की विवाह योग्य कन्याओं को वैवाहिक जीवन यापन हेतु जरूरतमंंद सामान भेंट कर तथा शगुन कार्यक्रम आयोजित कर तथा प्रसूताओं को जापें का सामना देकर सामाजिक सरोकार निभाया है।
ग्रुप की प्रमुख संरक्षक संतोष-प्रेम राठी ने बताया कि 108 शगुन कार्यक्रम का लक्ष्य रखते हुए यह लक्ष्य पूरा करने के बाद पुनः 108 शगुन कार्यक्रम का लक्ष्य रखा, जिसके तहत अब तक कुल 176 शगुन कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं तथा 57 प्रसूताओं को जापे का सामान दिया जा चुका है। ग्रुप की अध्यक्ष मीना परिहार ने बताया कि गत दो-तीन माह पूर्व 11 कन्याओं और रविवार को रामनवमी के अवसर पर गोल बिल्डिंग चौराहा स्थित श्री जबरेश्वर महादेव मंदिर में 7 कन्याओं का शगुन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें हल्दी-मेहंदी लगाकर व मंगल गीतों पर नृत्य कर विवाह संबंधी सभी रस्में निभाई गई और कन्याओं को भावभीनी विदाई दी।
इस आयोजन में विशेष दानदाता विमल बूब, गोपाल परिहार, देवकिशन बाहेती, महेंद्र डाकलिया सहित मीना परिहार, मीना जांगिड़, अलका चांडक, सुनीता जांगिड़, मधु तापड़िया, लता व्यास, शांता शर्मा, उषा सोनी, प्रभा डागा, सपना गोटी, रानू सोनी, वनिता सोनी, सोनिया जांगिड़, वीणा सैन, मधु भंडारी, रजनी व्यास, स्वाति माथुर आदि ने सहभागिता निभाई।
