पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्री जागृति संस्थान जोधपुर की ओर से वर्ष 2022-23 अवार्ड समारोह की घोषणा को लेकर कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। दिसम्बर माह में आयोजित किए जाने वाला समारोह अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर अब यह जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा। जिसकी तारीख आगामी बैठक में तय कर जल्दी ही सूचना दे दी जाएगी। बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई व कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष राजेश भेरवानी, सचिव हर्षद सिंह भाटी, संस्थापक दिलीप कुमार पुरोहित, मीडिया मैनेजर व जनसंपर्क अधिकारी पंकज जांगिड़ एवं संरक्षक मंडल के लीला कृपलानी, तारा प्रजापत, डॉ. तृप्ति गोस्वामी ‘काव्यांशी’, अशफ़ाक अहमद फौजदार, भीमराज सेन, ओमप्रकाश वर्मा, गोविंदराम पाटवा, जुगलकिशोर माहेश्वरी आदि ने अपने विचार साझा किए।