Explore

Search

Tuesday, April 8, 2025, 8:52 am

Tuesday, April 8, 2025, 8:52 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मीटर की रीडिंग लेने कोई आए तो इन बातों का ध्यान रखें, नहीं तो हो सकती है परेशानी…

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

राजस्थान के लोगों को ध्यान रखना होगा कि मीटर की रीडिंग जब लेने आपके घर या सोसायटी में कोई व्यक्ति आए तो कुछ बातों का ध्यान रखें। श्री जागृति संस्थान के अध्यक्ष राजेश भैरवानी ने जनहित में कुछ मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया है। भैरवानी ने बताया कि मीटर की रीडिंग लेने आए हुए व्यक्ति का नाम, पहचान पत्र देखें और जिस दिन रीडिंग ली जाए उस दिन उसके साइन लें। ध्यान दें अगली बार यह रीडिंग 30 दिन बाद लेने आते हैं या नहीं।

इसी तरह 30 दिन के बाद रीडिंग लेने आने वाले को रीडिंग लेने ना दें और तुरंत बिजली विभाग के अफसर से शिकायत करें। बिल्डिंग या सोसायटी हो तो साेसायटी के सेक्रेटरी को यह काम वॉचमैन से हर महीने करवाना चाहिए। 100 रीडिंग तक 3.76 रुपए प्रति यूनिट लगता है। 30 दिन में रीडिंग ना लेने की वजह 100 के ऊपर रीडिंग जाती है और फिर आपको 7.21 रुपए प्रति यूनिट लगाया जाता है। 300 यूनिट के ऊपर रीडिंग गई तो तीन गुना शुल्क लगता है यानी 9.91 रुपए प्रति यूनिट। 500 के ऊपर रीडिंग गई तो चार गुना शुल्क 11.31 रुपए प्रति यूनिट। इसलिए भैरवानी ने शहरवासियों से अपील की है कि इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो परेशानी से बच सकेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment