Explore

Search

Tuesday, April 8, 2025, 5:04 pm

Tuesday, April 8, 2025, 5:04 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

लॉयंस क्लब के संभागीय अधिवेशन में उषा गर्ग ओर कई सदस्य सम्मानित

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

लॉयंस क्लब इंटरनेशनल का संभागीय अधिवेशन लॉयंस क्लब मेहरानगढ़ के बैनर तले डॉ. बबीता गुर्जर की अध्यक्षता में जोधपुर ग्रीन्स में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि डॉ. जवाहर बियानी, पीडीजी अनिल नाहर , एमसीसी डॉ. संजीव जैन, प्रथम उप प्रांतपाल रामकिशोर गर्ग, पीडीजी सुरेश गोयल, डॉक्टर डीएस चौधरी, वरिष्ठ लायन आरके ओझा आदि शामिल हुए।  लॉयंस क्लब की अनेक विभूतियां उपस्थित हुई।द इस मौके पर पाली, बालोतरा और जालौर से भी बड़ी तादात में लॉयंस मेंबर्स की उपस्थिति दर्ज हुई। सभी लॉयंस क्लब्स ने मृदुल गोयल, डॉक्टर अलका जैन, शीला जोशी, उषा गर्ग, विजयलक्ष्मी नाथ, साधना मोहनोत, सावित्री गुप्ता, शशि गोयल, नीता जैन, सिंगर सनसिटी रॉकस्टार अमित पेड़ीवाल, लेडी रॉकस्टार योगिता टॉक, सिंगर अभिलेश वडेरा को भी सम्मानित किया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment