Explore

Search

Tuesday, April 29, 2025, 9:57 pm

Tuesday, April 29, 2025, 9:57 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

85 डॉक्टर…4200 मरीज…जोधपुर के मेगा चिकित्सा शिविर में लाभान्वित हुए शहरवासी

Share This Post

गायत्री देवी ट्रस्ट की पहल से जोधपुर का बड़ा मेगा कैंप आयोजित, एक ही छत के नीचे मिली सभी सुविधाएं

राखी पुरोहित. जोधपुर 

प्रताप नगर रोड स्थित ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन, महिला पीजी महाविद्यालय के पीछे स्वास्थ्य मेडिकल कैंप का आयोजन गायत्री देवी ट्रस्ट जोधपुर द्वारा आयोजित किया गया । गायत्री देवी ट्रस्ट के कार्यक्रम संयोजक सपना गोठी ने बताया कि जोधपुर के इतिहास में सबसे बड़े मेडिकल कैंप का आयोजन 27 अप्रैल को हुआ । इस मेडिकल कैंप के प्रायोजक रॉयल प्रोपटीज रहे। वहीं कार्यक्रम में विशेष सहयोग ऐश्वर्या कॉलेज, पीडीसी एजुकेशन, गणेशम प्रोपर्टीज का रहा । वहीं इस कार्यक्रम में उषा सोनी, सपना गोठी, देवी किशन बाहेती, ममता बाहेती का विशेष सहयोग रहा ।

इस कैंप में 85 डॉक्टर की सेवाएं ली गई और अनुमानित 4200 मरीजों ने स्वास्थ्य सम्बन्धी निशुल्क लाभ प्राप्त किया । जोधपुर में पहली बार मेडिकल, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, एक्युप्रेशर, रेकी, योगा की सेवाएं उपलब्ध करवाई गई। चिकित्सा की जितनी पद्धतियां है, उन सभी डॉक्टरों को एक छत के नीचे उपलब्ध कराया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रशेखर अरोड़ा, अशोक चितारा, चंद्रप्रकाश आसेरी, चक्रेश मेहता, राजेन्द्र शर्मा, नरपत सोनी, मुकेश देवासी, शालू सोनी, मधु तापड़िया, उषा सोनी, विनती जांगिड़, स्नेहलता जांगिड़, लक्ष्मी शेखावत, राहुल चौहान, जसोदा सुथार, कंचन बिरला, राजेश भाटिया, दीपा जैन, आशा चांडक, सुनीता, यशिका, गीता जोशी, नीरा, सुशीला मकवाना शगुन व्यास सहित अनेक सेवा भावी सभी कार्यकर्ता टीम के सदस्य मौजूद रहे ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment