Explore

Search

Wednesday, April 23, 2025, 10:58 am

Wednesday, April 23, 2025, 10:58 am

LATEST NEWS
Lifestyle

महामृत्युंजय कोटि रुद्र हवन 13 जुलाई से 12 अगस्त तक, 25 कुंडीय यज्ञशाला का निर्माण शुरू

Share This Post

संवित धाम में होगा आयोजन, 1 करोड़ महामृत्युंजय मंत्र की देंगे आहुतियां

देश विदेश से अनेक साधक और भक्त जोधपुर आएंगे, तैयारियां शुरू 

भरत जोशी. जोधपुर 

परमहंस स्वामी ईश्वरानंद गिरि महाराज द्वारा दईजर लाछा बासनी में स्थापित संवित धाम आश्रम में आगामी गुरु पूर्णिमा के बाद भव्य महामृत्युंजय कोटि रुद्र हवन का आयोजन किया जा रहा है। यह लगातार पूरे एक माह तक चलेगा। संत सरोवर सोमाश्रम अर्बुदाचल के अधिष्ठाता और संवित धाम आश्रम के मुख्य संरक्षक स्वामी संवित नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में ” महामृत्युंजय कोटि रुद्र हवन ” 13 जुलाई से प्रारंभ होकर पूरे एक माह चलेगा। 25 कुंडीय यज्ञशाला में एक करोड़ महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां दी जाएगी, जिसकी पूर्णाहुति 12 अगस्त को होगी।

जोधपुर संवित साधनायन सोसायटी की अध्यक्षा रानी उषा देवी ने बताया कि जोधपुर में संभवत अनेक वर्षों बाद महामृत्युंजय कोटि रुद्र हवन का आयोजन हो रहा है। अग्निहोत्री पंडित नवरतन व्यास के आचार्यत्व में होने वाले हवन का भूमि पूजन करने के बाद 25 कुंडीय यज्ञशाला का निर्माण प्रारंभ हो गया है, जिसमें 150 यजमान आहुति देंगे। हवन पूरे माह चलेगा जिसमें पहली पारी में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा द्वितीय पारी में दोपहर 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक प्रतिदिन हवन होगा। उन्होंने बताया कि इस हवन के लिए अनेक महामंडलेश्वर, संत महात्माओं को आमंत्रित किया जा रहा है तथा देश विदेश से अनेक संवित साधक और भक्तगण भाग लेने के लिए जोधपुर आ रहे हैं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment