राखी पुरोहित. जोधपुर
आचार्य प्रवर हीराचंद महाराज, भावी आचार्य प्रवर महेन्द्र मुनि महाराज का सामायिक स्वाध्याय भवन घोडों का चौक स्थानक में मंगल पदार्पण हुआ। संत अपनी शिष्य मण्डली सहित दिनांक 1 मई को सामायिक स्वाध्याय भवन घोडों का चौक स्थानक में मगंल पर्दापण हुआ। सैकडों की सख्या में श्रावक -श्राविकाओ ने जयकारों के साथ गुरू भक्ति एवं विहार सेवा का लाभ लिया।
घोडों का चौक के कार्यकर्ता पधारने वाले अतिथि का जोर शोर से अतिथि सेवा में लगे हुए हैं। जसराज सुराणा, आकाश लोढ़ा, धीरज डोसी, महेन्द जीरावला, रमेश सिंधवी, कौशल बोथरा, दीपक सिंघवी आदि मौजूद थे।
