पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्रावणमास के अंतिम सोमवार के उपलक्ष्य में चांदणा भाकर, ज्योति नगर स्थित श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर समिति, मौहल्ला विकास समिति और क्षेत्रवासियों के सहयोग से रात्रि में 8 बजे से मध्यरात्रि तक भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मंदिर में दीपमालाओं से आकर्षक सजावट के साथ शिव परिवार का विशेष श्रृंगार किया गया।
मंदिर समिति अध्यक्ष राजेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि भजन संध्या में भजन गायक चंद्रसिंहमामा, पंकज जांगिड़, पप्पू भाट बंजारा, हेमंत चौहान आदि ने भगवान शिव का गुणगान किया। जिन पर शिवभक्त रातभर भक्ति सागर में नृत्य करते हुए गोते लगाते नजर आए। समिति की ओर से कलाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन नरपत सिंह गौड़ ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद अशोक सिंह चौहान, श्याम सिंह सोढ़ा, नरेंद्र सिंह चौहान, अजय सिंह सहित मातृशक्ति और अनेक भक्तगण उपस्थित रहे। आरती के पश्चात सभी को फलाहार और प्रसाद वितरित किया गया।
