-उत्तम आश्रम में दो दिन होंगे आयोजन, दादू कुटिया में भी होंगे अनुष्ठान
शिव वर्मा/ पंकज जांगिड़. जोधपुर
शहर में गुरु पूर्णिमा का दो दिवसीय पर्व शनिवार से मनाया जाएगा। इन दो दिनों में भक्त अपने-अपने गुरुओं को नमन करेंगे। कहीं आश्रमों में गुरु चरण पादुकाओं का पूजन होगा तो कहीं गुरु का अभिषेक होगा। नागौरी गेट के बाहर, कागा तीर्थ मार्ग स्थित उत्तम आश्रम (आचार्य पीठ) में परम उत्तम प्रभु आद्य आचार्य स्वामी हरिराम महाराज की असीम कृपा से डॉ. स्वामी रामप्रकाशाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव वि.सं. २०८१ आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा, दिनांक 21 जुलाई ,रविवार को श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।
आश्रम के संत सुखदेव प्रसाद वैष्णव ‘योगाचार्य’ ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के अंतर्गत 20 जुलाई, शनिवार को प्रातः 7 बजे से श्री रामचरितमानस का सस्वर अखण्ड पारायण प्रारंभ, 21 जुलाई, रविवार को प्रातः 8 बजे परायण विराम, प्रातः 8 बजे गुरु पूजन (व्यास पूजन), गद्दी एवं खड़ाऊ पूजन, प्रातः 11 बजे से सत्संग, भजन एवं संकीर्तन का आयोजन होगा।
दादू कुटिया द्वितीय में गुरु पूर्णिमा पर्व पर होगा विभूतियों का सम्मान
चांदणा भाकर, ज्योति नगर स्थित दादू कुटिया द्वितीय में कुटिया के संत सत्यराम दास के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। संत सत्यराम दास ने बताया कि इस अवसर पर गुरु पूजन व नाम दीक्षा, दोपहर में प्रसादी, सत्संग एवं आयोजन समिति द्वारा चयनित संगीत व विभिन्न क्षेत्र में उपलब्थि हासिल कर सराहनीय योगदान देने वाली विभूतियों को अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
सतगुरु देव भगवान सोहम बाबा के सोहमगढ आश्रम में गुरु पूर्णिमा उत्सव 21 जुलाई को
सिवांची गेट स्थित सतगुरु देव भगवान सोहम बाबा के सोहमगढ आश्रम में गुरु पूर्णिमा उत्सव आषाढ़ सुदी पूर्णिमा 21 जुलाई, रविवार को श्रद्धापूर्वक मनाया जायेगा। आश्रम के प्रवक्ता सुमनेश व्यास ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण, गुरूदेव भगवान का विधिवत पूजन और सोहम मण्डल द्वारा भजन कीर्तन के साथ ही प्रसादी वितरण का आयोजन होगा।
श्री काहवा गोगाजी महाराज धाम में श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा पर्व
सूरसागर, गांव गेंवा, कनावतों का बास स्थित श्री काहवा गोगाजी महाराज धाम में 21 जुलाई, रविवार को गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह सोलंकी ने बताया कि धाम की गादीपति साध्वी सीमा किशोरी महाराज के सानिध्य में प्रसादी व संकीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें मंजू डागा एंड पार्टी द्वारा गुरु भक्ति से ओत-प्रोत भक्ति सरिता प्रवाहित की जाएगी। साथ ही सुबह से शाम तक गुरु पूजन कार्यक्रम होगा।
फतेहसागर सद्गुरु कबीर आश्रम में श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव
फतेहसागर ओटे के सामने स्थित राजस्थान के प्रथम प्राचीन स्थल सद्गुरु कबीर आश्रम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव आश्रम के गादीपति महंत राजेंद्र दास व वयोवृद्ध संत मांगू दास साहेब के सानिध्य में श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह 11 बजे से शाम तक भजन-सत्संग-प्रवचन व गुरु प्रसादी तथा सुबह से शाम तक गुरु पूजन दर्शन व नाम दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन होगा।
जूना रामद्वारा चांदपोल में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 21 को
परम सद्गुरुदेव श्री अमृतरामजी महाराज एवं परम पूज्य संत रामशरण शास्त्री के पावन सानिध्य में जूना रामद्वारा सत्संग स्थल चांदपोल-जोधपुर में 21जुलाई 2024 रविवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जायेगा। सुबह 10 बजे से वाणीजी का पूजन एवं गूरुपूजन तथा आरती होगी।