पंकज जांगिड़. जोधपुर
अंतर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद् जोधपुर के तत्वावधान में रेजिडेंसी रोड गांधी भवन स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान केन्द्र में 22 अक्टूबर को पुस्तक लोकार्पण समारोह-2024 का आयोजन होगा।
हर्षद सिंह भाटी ने बताया कि साहित्यकार व समाजसेवी लीला कृपलानी द्वारा लिखित दो पुस्तकों शाश्वत सत्य (काव्य संग्रह) एवं हृदयहीनता (कहानी संग्रह) का लोकार्पण समारोह शाम 4:30 बजे गीता भट्टाचार्य (अध्यक्ष, अंतर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद) की अध्यक्षता, हरिप्रकाश राठी (कहानीकार- स्तम्भकार) के मुख्य आतिथ्य, डॉ. कैलाश कौशल (समीक्षा – काव्य संग्रह) व कमलेश तिवारी (समीक्षा – कहानी संग्रह) के विशिष्ट आतिथ्य, डॉ. पद्मजा शर्मा (महामंत्री, परिषद) की प्ररेणा और मधुर परिहार ( आकाशवाणी उद्घोषक, जोधपुर) के संचालन में आयोजित होगा। इस मौके पर श्री जागृति संस्थान की ओर से श्रीमती लीला कृपलानी अम्माजी का सम्मान किया जाएगा।