डीके पुरोहित. भगत की कोठी थाना से लाइव रिपोर्ट
दैनिक भास्कर कार्यालय के बाहर सड़क पर एक ट्रैक्टर चालक इस रिपोर्टर से भगत की कोठी थाने का एड्रेस पूछता है। यह रिपोर्टर उस प्याज बेचने वाले ट्रैक्टर चालक को भगत की कोठी पुलिस थाने का एड्रेस बताता है। ट्रैक्टर प्याज से भरा होता है। यह रिपोर्टर उस ट्रैक्टर का पीछा करता है। थोड़ी ही देर में जो कहानी सामने आती है वो चौंकाने वाली होती है।
दरअसल ट्रैक्टर पर प्याज बेचने वाले सब्जी विक्रेता का भगत की कोठी थाना पुलिस के सिपाही तोलने वाला कांटा उठाकर लाते हैं। उसी कांटे को वापस लेने के लिए ट्रैक्टर चालक पूछताछ करता हुआ भगत की कोठी थाना पहुंचता है। वहां पर उस ट्रैक्टर चालक को कांटा तो वापस मिलता है मगर स्टाफ बदले में उसी कांटे से प्याज तुलवाकर फ्री में रख लेता है। वाह रे पुलिस…। दैनिक भास्कर कार्यालय से चंद दूरी पर यह नाटक चलता है और किसी को पता ही नहीं चलता। ट्रैक्टर चालक ने रुआंसा होते हुए इस रिपोर्टर को बताया कि साहब यह रोज की बात है। हमें पुलिस धंधा ही नहीं करने देती। कभी कोई आता है, कभी कोई आता है। पुलिस की उगाही अब असहनीय होती जा रही है। उसने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि साहब हमारी कंपलेन पुलिस कमिश्नर तक पहुंचाओ। जितना रोज का कमाते नहीं है उतना तो पुलिस वाले तंग करके प्याज तुलवा लेते हैं।
