Explore

Search

Sunday, April 13, 2025, 4:10 pm

Sunday, April 13, 2025, 4:10 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नाचीज बीकानेरी की ताजा रचना

Share This Post

जब भी खुदा मेरे तस्सवुर में आते हैं 

जब भी खुदा मेरे तस्सवुर में आते हैं ।
दिल-दिमाग मेरे बाग-बाग हो जाते हैं।।

खुदा की इबादत में खो जाने वालों को ।
फ़रिश्ते भी खुद ग़ैब से नेअमतें दे जाते हैं ।।

ऐसा लगने लगता है कई बार जहन में ।
उनके नूर से खुदबा खुद अंधेरे छंट जाते हैं ।।

नफ़रतों को कभी न, दिल में पालने वाले।
खुशियों से ऐसे लोग मालामाल हो जाते हैं ।।

उलझने खुदबा खुद उनकी सुलझ जाती है ।
जो तनाव से सदा कोसों दूर हो जाते हैं।।

हर फैसला जो खुदा की रज़ा पर छोड़ दे ।
ऐसे इंसान जिंदगी में कभी दुख नहीं पाते हैं।।

रिश्ते भी खुदा की नेअमतों में शुमार होते हैं।
ये खुशी-ग़म में इक दूजै का साथ निभाते हैं।।

खुदा की बन्दगी में ही सब कुछ है लोगों ।
“नाचीज”तो उसी के आगे ही सर झुकाते हैं।।
000
मईनुदीन कोहरी
मोहल्ला कोहरियान, बीकानेर
मो -9680868028

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment