Explore

Search

Friday, January 3, 2025, 3:28 am

Friday, January 3, 2025, 3:28 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल के 567 नव-आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर में नव-आरक्षकों के बैच संख्या 253, 254 व PTS-1 की दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन आज किया गया, जिसमें कुल 567 नव-आरक्षकों ने भारतीय संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने की शपथ ली व खुद को देश के लिए समर्पित किया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि एमएल गर्ग, महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर (राजस्थान) रहे, जिन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि गर्ग ने नव-आरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सीमा सुरक्षा बल में शामिल होकर चुनौतियों से लड़ने का साहसिक निर्णय लिया है। निष्ठा और ईमानदारी से सौंपे गये कार्याें को पूरा करते हुए, आप निश्चय ही देश को प्रथम पंक्ति में लाने में अपना विशिष्ट सहयोग अवश्य प्रदान करेंगे। आप को सीमा या आन्तरिक सुरक्षा डयुटी पर तैनात किया जाता है तो आप आम जनता के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार कर मानव अधिकारों का सर्वोच्च सम्मान करें व बल की गरिमा को सदा अक्षुण्ण बनाए रखें।

देवेन्द्र सिंह, कमाण्डेन्ट (मुख्य प्रशिक्षक) सहायक प्रशिक्षण केन्द्र ने बताया कि इन नव-आरक्षकों को 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान, शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, शस्त्र संचालन, युद्ध कौशल, सीमा सुरक्षा एवं निगरानी, आपदा प्रबंधन, साईबर सुरक्षा, विधि, योग, मानव व्यवहार व मानवाधिकार इत्यादि विषयों में प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही इनके व्यक्तित्व को उभारने व संवारने के लिए, प्रशिक्षकों ने, प्रत्येक नवआरक्षक पर कडी मेहनत की है। हम आपको भरोसा दिलाना चाहतें है कि इन कर्मठ, अनुशासित और ईमानदार सीमा प्रहरियों के हाथों में हमारे देश कि सीमाएं सदैव सुरक्षित है और रहेगी। समारोह में मुख्य अतिथि ने भव्य परेड के लिए सहायक प्रशिक्षण केन्द्र की ट्रेनिंग टीम को बधाई दी और सभी नव-आरक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नवआरक्षकों के माता पिता व अभिभावक भी परेड में शामिल हुए व अपने बेटे के तन पर वर्दी देख माता पिता के सिर गर्व से ऊंचे हो गए।

प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नव-आरक्षक प्रियांशु तिवारी, नव-आरक्षक बिकास बारों, व नव-आरक्षक योगेश सिंह मेहर, सभी को अपने-अपने बैच में ओवर ऑल प्रथम स्थान हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक से अलंकृत किया गया। नव-आरक्षक प्रियांशु तिवारी ने भव्य परेड का नेतृत्व किया व बेस्ट इन ड्रिल का पदक प्राप्त किया।

दीक्षांत परेड समारोह के उपरांत नवआरक्षकों द्वारा पारम्परिक शस्त्र कला, विहू नृत्य दिखाया गया व सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर के कार्मिकों द्वारा थार वारियर का प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें हथियार फोटो गैलरी व प्रशिक्षुयों द्वारा तैयार किए गए मोडल भी प्रदर्शित किया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment