Explore

Search

Sunday, April 13, 2025, 4:12 pm

Sunday, April 13, 2025, 4:12 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर रेल मंडल पर कर्मयोगी सप्ताह प्रांरभ, कार्मिक होंगे अपडेट

Share This Post

-पहले दिन कार्मिक शाखा की ओर से कर्मचारियों को किया गया जागरूक

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर शनिवार से कर्मयोगी सप्ताह प्रारंभ हुआ। सप्ताह के तहत कर्मचारियों को उनकी कार्यदक्षता बढ़ाने के प्रति जागरूक किया जाएगा।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 19 से 25 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह के पहले दिन शनिवार को जोधपुर रेल मंडल की कार्मिक शाखा की ओर से लोकसेवकों को उनके कार्यक्षेत्र की नवीनतम तकनीक से अवगत कराते हुए अपने कामकाज की दक्षता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया।

सप्ताह के पहले दिन मंडल कार्मिक अधिकारी /इंचार्ज अभिषेक गांधी ने भगत की कोठी डीजल शेड, सहायक कार्मिक अधिकारी राधेश्याम चितारा ने बाड़मेर, नरेंद्र सिवासिया ने जैसलमेर और मुकेश कुमार ने मकराना रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत रेलकर्मचारियों को व्यक्तिगत और संगठनात्मक क्षमता विकसित करने तथा कार्यक्षमता बढ़ाने के प्रति जागरूक किया।

इसके अलावा कार्मिक शाखा के कल्याण निरीक्षकों ने भी अनेक स्टेशनों व कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों को इस संबंध में व्यापक जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि सप्ताह के तहत प्रत्येक कर्मयोगी कम से कम चार घंटे की योग्यता संबंधी शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध होगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment