शिव वर्मा. जोधपुर
एसोसिऐशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इण्डिया की जोधपुर शाखा एवं एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित राजएपिकोन 2024 का समापन हुआ।
आयोजन चेयरमैन डॉ. आलोक गुप्ता एवं आयोजन सचिव डॉ. गौतम भण्डारी ने बताया कि सत्र के अन्तिम दिन वैज्ञानिक सत्र में जटिल अस्थमा, लम्बा बुखार, आईसीयू इन्फेक्शन पर जयपुर के डॉ. प्रद्युमन शर्मा, अहमदाबाद के डॉक्टर अतुल पटेल के व्याख्यान हुए । मुम्बई की इन्फेक्शन डिजीज स्पेशलिस्ट डॉ. तनु सिंहल ने टी.बी. की नवीनतम जांच तकनीक के बारे में बताया। प्रख्यात कैंसर विशेषज्ञ जयपुर के डॉ. हेमन्त मल्हौत्रा व डॉ. जीएस भाटी ने कैंसर की प्रारम्भिक अवस्था में निदान पर जोर देते हुए जानकारी दी कि ब्लड कैंसर जैसे कि माइलोयड़ ल्यूकिमिया में प्रत्येक रोगी लम्बे जीवन की अपेक्षा कर सकता है बशर्ते कि वह इलाज बीच में नहीं छोड़े । मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर ग्रेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी डॉ. राजेश पुरी ने पेट के जटिल रोगों की एन्डोस्कोपिक तकनीक द्वारा नवीनतम विधियों की जानकारी दी। इनके अतिरिक्त डॉ. जीडी रामचन्दानी कोटा, डॉ. रजनीश सक्सेना अजमेर ने डायबिटिज पर, डॉ. अनिल सामरिया अजमेर, डॉ. अरविन्द कल्ला जोधपुर ने गुर्दे रोग सम्बन्धित निदान व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी । डॉ. अरविन्द जैन जोधपुर द्वारा वृद्ध अवस्था की कठिनाईयों व डॉ. आर.पी. पारीक पिलानी ने डायबिटिज के निःशुल्क कैम्प पर जोर दिया ।
कॉन्फ्रेंस के साइंटिफिक चेयरमैन डॉ. नवीन किशोरिया व डॉ. संदीप टाक ने बताया कि जोधपुर के डॉ. सुनील दाधीच को डॉ. सक्सेना मेमोरियल ओरेशन अवार्ड उनके लिवर की बीमारियों पर योगदान को देखते हुऐ प्रदान किया गया । शोध पत्रों में डॉ. चैन्नारेड्डी अवार्ड जोधपुर के डॉ. शिरीष बाहेती एवं डॉ. संजय कुमार जो दिया गया । कोटा चेप्टर अवार्ड डॉ. दिव्या एरन, गंगाधर वर्मा अवार्ड डॉ. इशिता सिंहल, बीकानेर चेप्टर अवार्ड डॉ. सुमित कुमार एवं जोधपुर एपीकोन अवार्ड जोधपुर के डॉ. रौनक गांधी व डॉ. विनीत जोशी को प्रदान किया गया ।
आयोजन चैयरमैन डॉ. आलोक गुप्ता एवं आयोजन सचिव डॉ. गौतम भण्डारी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुये स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये ।