Explore

Search

Wednesday, January 15, 2025, 11:30 pm

Wednesday, January 15, 2025, 11:30 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना बेहद जरूरी : महामंडलेश्वर कुशाल गिरी

Share This Post

महामंडलेश्वर कुशाल गिरी महाराज ने गौ भक्तों को दिलाई शपथ

श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा गोचर भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के मिशन में श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति आई साथ, सैकड़ो गौ भक्तों को गायों के संरक्षण की शपथ दिलाने के साथ लिया गोचर भूमि बचाने का संकल्प

शिव वर्मा. जोधपुर 

राजस्थान के प्रमुख सामाजिक और धार्मिक संगठन श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा गोचर भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए संकल्प लेकर शुरू किए गए अभियान की शृंखला में बरसों से सैकड़ो गायों की सेवा करने वाले महामंडलेश्वर कुशाल गिरी महाराज ने सैकड़ो गौ भक्तों को गोचर भूमि बचाने के लिए न केवल शपथ दिलवाई बल्कि उन्होंने श्याम भक्ति सेवा संस्थान के साथ मिलकर श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति के माध्यम से इस अभियान को आगे से आगे फैलाने का संकल्प भी लिया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिए जाने का भी अनुरोध किया है।

श्याम भक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि संस्थान की बोर्ड बैठक में पूरे प्रदेश की गायों की अपनी गोचर भूमि के अधिकार को दिलाने और गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सचिव राजकुमार रामचंदानी, कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य लक्की गोयल, कृष्णा गौड़ और हेमंत लालवानी के साथ मिलकर लिए गए निर्णय के बाद संतों के सान्निध्य में इस अभियान को शुरू किया गया था। इसी कड़ी में गौ भक्तों को शपथ दिलाने की पहल श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति द्वारा संचालित विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय में महामंडलेश्वर कुशाल गिरी महाराज के सान्निध्य में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महामंडलेश्वर कुशाल गिरी महाराज ने सभी को गायों के संरक्षण के साथ-साथ गोचर भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए हर संभव सहयोग देने की शपथ दिलाई। इस दौरान महामंडलेश्वर कुशाल गिरी महाराज ने श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा इस मिशन को हाथ में लिए जाने की सराहना करते हुए कहा कि गाय हमारी पीढ़ियों और सदियों से माता के रूप में पूजी जाती रही है, गायों की सेवा करने से ईश्वर की पूजा करने जैसा भाव प्रतीत होता है इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि वह गायों के संरक्षण के प्रति समर्पित रहे और गायों के संरक्षण और गोचर भूमि बचाने के श्याम भक्ति सेवा संस्थान द्वारा जो कदम उठाया गया है इसका आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम आएगा। उन्होंने बताया कि विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय में पूरी टीम मन की श्रद्धा से गायों की सेवा भी करती है और अपना पूरा जीवन जिस रूप में गायों को समर्पित कर रखा है उससे उनके जीवन में भी खुशहाली आ रही है इसलिए आमजन को गायों के प्रति समर्पित होने की आवश्यकता है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी यही आग्रह है कि जल्द से जल्द में गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं जिससे गायों की सेवा के लिए हर आम व्यक्ति और अधिक जज्बे से समर्पित हो सके। इस अवसर पर कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रभारी श्रवण सेन, विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय के मुख्य व्यवस्थापक श्रवण राम बिश्नोई, गौशाला प्रभारी नरपत राम बेनीवाल, सोशल मीडिया प्रभारी नरपत सिंह और कामधेनु दर्शन पुस्तिका के संपादक दिनेश रावल भी मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment