Explore

Search

Saturday, January 18, 2025, 12:07 pm

Saturday, January 18, 2025, 12:07 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

भगत की कोठी-पुणे फेस्टिवल स्पेशल वीकली ट्रेन 28 से

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 

रेलवे द्वारा दीपावली और छठ पूजा पर ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान में रखते हुए पुणे-भगत की कोठी-पुणे फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन का सोमवार से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। ट्रेन आवागमन में दो ट्रिप करेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार के अवसर पर यात्री सुविधा को देखते हुए पुणे-भगत की कोठी-पुणे फेस्टिवल स्पेशल वीकली ट्रेन का 28 अक्टूबर से संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रेन 01409, पुणे-भगत की कोठी फेस्टिवल वीकली स्पेशल 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक (2 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को सायं 7.30 बजे पुणे से प्रस्थान कर अगले दिन सायं 5.30 बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी।

वापसी में ट्रेन 01410,भगत की कोठी-पुणे फेस्टिवल वीकली स्पेशल 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक (दो ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को भगत की कोठी से रात्रि 10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.30 बजे पुणे पहुंच जाएगी। ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु 2 थ्री टायर एसी,8 स्लीपर,6 जनरल व 2 एसएलआर सहित 18 डिब्बे होंगे।

इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि पुणे-भगत की कोठी- भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आवागमन में लोनावाला, कल्याण,वसई रोड,पालघर,वापी, वलसाड,नवसारी,सूरत,अंकलेश्वर, वडोदरा,आनंद,अहमदाबाद, मेहसाणा,आबूरोड,फालना,मारवाड़ जंक्शन व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment