Explore

Search

Thursday, January 16, 2025, 12:20 am

Thursday, January 16, 2025, 12:20 am

दो दिवसीय मारवाड़ ऑफिसर्स सम्मेलन समारोह संपन्न

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

अजमेर जिले के पुष्कर में 21 दिसम्बर और 22 दिसम्बर को मारवाड़ ऑफिसर्स क्लब का चौथा स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन जॉलीवुड रिसोर्ट पुष्कर में हुआ।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी आफिसर्स का ही सहयोग रहा लेकिन प्रत्यक्ष सहयोग किया जिसमें डालूराम कुमावत सीडीपीओ, रूपाराम चौधरी सीडीपीओ, पूनम चोयल RAS, अश्विनी गुर्जर DSO, जयेश जांगिड़ इंस्पेक्टर, और आबकारी इंस्पेक्टर प्रताप, हिमांशु व ललित भादू इत्यादि का सराहनीय सहयोग रहा। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा कि पहली बार विभिन्न सेवाओं के 80 अफसर एक स्थान पर एकत्रित हुए और मारवाड़ के अफसरों के सिरमौर इतने वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में आए तथा दो दिन तक वरिष्ठ अधिकारियों का सानिध्य मिला जिससे कार्यक्रम भव्य व यादगार बन गया। विपणन अधिकारी वर्तमान में कृषि उपज मंडी समिति पीपाङ सिटी सचिव पर पदस्थापित नवरतन गर्ग ने भी इस स्नेह मिलन समारोह में शिरकत की। गर्ग ने बताया कि इस तरह के आयोजन से अधिकारियों में सहयोग और समन्वय बढ़ता है, जिससे प्रशासन भी और अधिक सुचारू रूप से चलता है, जनता तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक पहुंचे इसके बारें भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में आए कई अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment