सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
खवासपुरा ग्राम पंचायत के घोड़ावट गांव के रूपनगरी फांगलों की ढाणी में कक्षा एक से पांच तक के छोटे बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। संस्था प्रधान महेंन्द्र भाटी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों पड़ रही तेज सर्दी को देखते हुए मंगलवार सुबह भामाशाह रेवतराम गोलियां, रामनिवास गोलियां, स्वरूपराम गोलियां, चंद्रपाल राजपुरोहित, नवरत्न गोलियां, धर्माराम, जय किशन, अमराराम गोलिया के द्वारा सभी बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटरों पाकर नन्हें बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। इस दौरान वक्ताओं ने बच्चों के प्रति लगाव रखने व जरूरतमंदों की मदद करते रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर रूपनगरी फांगलों की ढाणी घोडावट के संस्था प्रधान महेंद्र भाटी, शिक्षिका शांति देवी सहित स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।