Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, October 6, 2024, 7:51 pm

Sunday, October 6, 2024, 7:51 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

दसवीं बोर्ड में 98.17% अंक प्राप्त कर अंजलि जोधपुर मेरिट में आई

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

अंजलि सुपुत्री चुतराराम प्रजापत सिगरवाल निवासी श्रीयादे नगर ने श्री मंगल बाल विद्या मंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल बेलवा पंचायत समिति बालेसर जिला जोधपुर ग्रामीण से कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 98.17 अंक प्रतिशत अंक प्राप्त कर जोधपुर मेरिट में स्थान बनाया। इस अवसर पर कुम्हार प्रजापति समाज की ओर से अंजलि प्रजापत का मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। अंजलि भविष्य में राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है और अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता गुरुजनों को दिया। साथ ही साथ दादी की प्रेरणा से आज यह सफलता प्राप्त की। अंजलि के पिता सरकारी शिक्षक है और माता ग्रहिणी हैं।

मोहम्मद यशफा ने बनाए 95% अंक

जोधपुर। वंदे मातरम सीनियर सैकंडरी स्कूली मानजी का हत्था जोधपुर के मोहम्मद यशफा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। यशफा शुरू से ही पढ़ने में होशियार रहे हैं। उन्होंने रोज स्कूल में अध्ययन के अलावा भी कठोर मेहनत कर यह मुकाम बनाया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया है।

जैसलमेर की भूमि ने 88.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दादा-दादी का सपना पूरा किया

जोधपुर। जैसलमेर में किले पर रहने वाली भूमि व्यास ने अपने दादा बृजकिशोर व्यास और दादी विजयलक्ष्मी व्यास का सपना पूरा किया। भूमि ने बताया कि उनके दादा ने अपनी पोती को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने का टारगेट दिया था, मगर जब उसके 88.83 प्रतिशत अंक आए तो दादा-दादी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भूमि के पिता अरविंद व्यास आदर्श विद्या मंदिर में सेवारत हैं। भूमि की माता वरुणा व्यास भी पूर्व में टीचर्स रही चुकी हैं। भूमि बड़ी होकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। भूमि की सफलता पर उनके चाचा विनोद व्यास ने शुभकामना दी। इस सफलता पर समस्त गड़सी व्यास परिवार खुश है। इससे पहले इसी परिवार की स्वाति व्यास के भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक आए थे।

 

 

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment